बुधवार, 31 अक्टूबर 2007

kucch apne bare me

मेरा नाम अरुण है और मेरा प्रयास है कि मै आप सबको अपने हृदय के उदगारों को अभिव्यक्त करूं । बहुत दिनों के ब्लोग्गिंग पर विचरण करने के बाद मेने भी सोचा कि अपने विचारों को भी दूसरे से बाँट कर अपनी औकात का मापन किया जाय । वासे तो सबको ऐसा लगता है कि उसके ही विचार सर्वोत्तम है पर ऐसा है नही तो मे अपने आलोचकों का अग्रिम धन्यबाद करना चाहूँगा जो मेरे विचारों पर अपनी बेबाक टिप्पणियां करेंगे । टाइपिंग मे गलती पर नही क्यों कि अभी टाइप का अभ्यास नही है