शनिवार, 7 मार्च 2009

महिला दिवस के नाम पर चिंतन

महिला दिवस के अवसर पर भारतीय पक्ष की वेब साईट पर छपे इस लेख को आभार प्रदर्शन के साथ इस ब्लाग पर इस अनुरोध के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ कि इस पर सही अर्थों में चिंतन होना चाहिए

स्त्री, जो सदा से जीवन का मूल आधार रही है, उसे पुरुष ने कभी भी यथोचित स्थान नहीं प्राप्त करने दिया। यदि पुरुष ने स्त्री को कभी आदर भी दिया है या पूजा भी की है तो वह है उसका मां का रूप। पर सच तो यह है कि स्त्री मां होने से पहले भी कुछ है और वह है उसका स्त्री होना।

बीते युग से आज की तुलना करें तो स्त्री के दायरे फैले जरूर हैं, सीमाएं टूटी जरूर हैं, लेकिन सीमाएं मिटी नहीं हैं। कुछ हद तक सीमाओं का व सीमाओं में स्त्री का रहना उचित है, परंतु दुख की बात यह है कि यह सीमाएं पुरुष तय करता है।

जहां एक ओर स्त्री विमर्श पर ढेरों किताबें लिखी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर महिला दिवस का विज्ञापन अखबारों में अपनी जगह ढूंढने का वर्ष भर इंतजार करता रहता है। भारत भूमि को हम भले ही मां का दर्जा दे दें परंतु इस पर रहने वाला समाज सदा पुरुष प्रधान ही रहेगा, यह सोच केवल सदियों नहीं बल्कि युगों पुरानी है। युगों पुरानी होने के कारण ही शायद ये इतनी गहराई से समाज की नस-नस में समाई है।

देवताओं के इस देश में श्रीराम जी ने अपने नाम से पूर्व सीता का नाम लेने अर्थात् सियाराम बोलने को कहा। वहीं श्री कृष्ण ने अपने नाम से पहले राधारानी का नाम लेने को कहा, अर्थात् राधेश्याम के रूप में खुद को याद करने को कहा। लेकिन स्त्री के प्रति सम्मान की यह भावना आज आम जनजीवन में देखने को नहीं मिलती। लगता है जैसे स्त्री केवल नाम के लिए ही नाम से पहले जोड़ी गई है। हालात तो यह है कि बिना पुरुष के उपनाम के स्त्री का कोई अपना अस्तित्व ही नहीं माना जाता।

स्त्री पहचानी ही अपने उपनाम से जाती है कि वह किसकी पत्नी है, उसका सरनेम क्या है। और स्त्री यदि केवल अपना नाम ही बताए कोई उपनाम नहीं लगाए तो कई सवालों के घेरे में आ जाती है। उसका चरित्र संदेह के कटघरे में आ जाता है। यही नहीं किसी बच्चे के स्कूल-कालेज आदि के दाखिले के मामले में पिता यानी पुरुष के नाम को न केवल प्राथमिकता दी जाती है बल्कि उसका विवरण ही महत्व रखता है। रामायण एवं गीता जैसे महान ग्रंथ जिनकी हम पूजा करते व मिसाल देते हैं, उसकी बुनियाद में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सीता एवं द्रौपदी नामक स्त्रियों का ही स्थान है। स्त्री, जो सदा से सदियों एवं युगों से जीवन का मूल आधार रही है, उसे पुरुष ने कभी भी यथोचित स्थान नहीं प्राप्त करने दिया। यदि पुरुष ने स्त्री को कभी आदर भी दिया है या पूजा भी की है तो वह है उसका मां का रूप। पर सच तो यह है कि स्त्री मां होने से पहले भी कुछ है और वह है उसका स्त्री होना। अब तक स्त्री को मां, बेटी, बहन एवं पत्नी आदि रूपों में तोड़कर ही देखा गया है। स्त्री विमर्श नारी

स्त्री को स्त्री के रूप में देखना व स्वीकारना आज तक नहीं हो पाया है। जब भी कभी पुरुष की काम वासना पर उंगली उठती है तो वह घिसा-पिटा उत्तर देकर अलग हो जाता है कि ‘जब मेनका के आगे विश्वामित्र की तपस्या नहीं टिक सकी तो हम तो साधारण इंसान है।’ लेकिन जब उसे किसी स्त्री के चरित्र पर उंगली उठानी होती है तो वह छूटते ही कहता है, ‘परीक्षा तो सीता जैसी देवी को भी देनी पड़ी थी, तुम क्या चीज हो’ आदि। दोनों ही सूरत में पुरुष स्वयं को बचाता फिरता है, जबकि स्त्री, पुरुष समाज के बेबुनियाद आरोपों की सफाई देने में जुटी रहती है। वह कभी गुमसुम तो कभी बातूनी हो जाती है और किसी पुरानी कहानी का नया किरदार बन कर रह जाती है।

मूल लेखक शशि कान्त

मंगलवार, 3 मार्च 2009

ये ससुरे कौन सी क्लास के आतंकवादी थे ??

आज के लाहौर में हुए श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए आतंकवादी हमलों की घटना पर विचार करने
पर ऐसा लगता है की terrorist कैम्प के नर्सरी क्लास के आतंकवादी ने इस तरह की आतंकवादी घटना की है शर्म से सर झुका जाता है गिलानी साहेब और जरदारी का कि ऐसा नाकाम हमला जिसमे केवल अपने सिपाही और दो नागरिक मारे गए और मिशन फेल कर दिए .... आ थू सालो
क्या सोच कर आए थे कि जरदारी खुश होगा शाबाशी देगा सुवर के बच्चो वो ११ थे तुम १२ थे फ़िर भी खाली हाथ आ गए आ थू .............
हम क्या मुंह दिखायेंगे ओबामा और मोहतरमा क्लिंटन को कि हम भी आतंकवाद के शिकार हैं और उनसे अन्तिम लड़ाई लड़ रहे हैं अरे सालो एक भी खिलाड़ी नहीं मार पाए
ख़बर है कि उन डाक्टरों पर भी कार्यवाही हो सकती है या तालिबानियों का कहर उन पर हो सकता है जिन्होनो ने खिलाड़ियों का इलाज करते समय उन्हें जहर की सुई लगा कर नहीं मारा वरना कहने के लिए कुछ तो होता कि डाक्टरों कि तमाम कोशिशों के बावजूद हम फलां को बचा न सके ये पाकिस्तानी डाक्टर क्या हिन्दी फ़िल्म नहीं देखते है ? ये सब क्या डांस ही देखते हैं इन फिल्मों से इन्हे क्या विलेन कि हरामीपन व कमीनापन नहीं सीखना चाहिए था जो आज इनके देश के काम आता
इन आतंकवादियों की विफलता ने मुम्बई की सफलता को धो कर रख दिया
गिलानी व जरदारी दोनों के द्वारा इमोशनल अत्याचार करने व सियापा करने का एक अच्छा मौका इन नौ सीखिए आतंकी के कारण हाथ से जाता रहा आ ---- थू
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा की श्रीलंका के खिलाड़ियों ने हंस कर बात की और वे इनसे माफ़ी माँगते है
हमारे यहाँ भी जब कोई गिरता है चोट भी लगती है तो वो हंस कर ही कहता है कि कोई खास चोट नहीं आई है अपने
आतंकी चचाजान से माफ़ी मांगो कि ये क्या कर दिया सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया सारी मुक्कमल तैयारी को नाकाम कर दिया इस नामुराद ड्राइवर ने और तुम्हारे बुझे हुए बमों ने ....
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चाहिए कि वो अपना मैच अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम से स्वात घाटी में खिलवाये या अफगानिस्तान जा कर तालिबान क्रिकेट क्लब टी सी सी से खेले मनचाहा रिजल्ट मिलेगा
वैसे भी श्रीलंका क्रिकेट टीम लालच में क्रिकेट खेलने आई थी क्यों कि जब कोई टीम नहीं जारही थी तब ये मुंह फैला कर गए और रनों का पहाड़ भी खड़ा कर दिए तो इनका तो या हस्र होना ही था
मैं तो गिलानी साहब और जरदारी साहेब आई एस आई के इस शोगवार नाकामी पर उनके साथ हूँ अल्लाह ताला उन्हें इस शोग को सहन करने कि ताकत अता फरमाए
लेकिन मुझे डर इस बात का भी है कि कहीं जरदारी साहेब ये न कह बैठे कि ऐसे थर्ड क्लास के आतंकवादी उनके देश के हो ही नहीं सकते क्योंकि ऐसे नाकाम आतंकवादी भारत ही भेज सकता है तब क्या होगा यदि उसने किसी तिवारी, चौबे, मौर्या, सिंह का नकली पासपोर्ट बना कर ये सिद्ध कर दिया कि ये गोंडा या या छपरा के रहने वाले थे तब क्या होगा ................... खुदा खैर करे