गुरुवार, 30 सितंबर 2010

अयोध्या मामला कोर्ट के बाहर का एक हल


अयोध्या से जुड़े मामलों का हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के पहले दोनों पक्ष कों यदि यह विकल्प दिया जाय तो शायद दोनों पक्ष सहज ही समझौते के लिए राजी हो जायेंगे हमें कलमाड़ी जी की सेवाए लेनी चाहिए उन्हें मंदिर मस्जिद निर्माण समिति का अध्यक्ष बना कर

साभार चित्र funonthenet से

5 टिप्‍पणियां:

Arvind Mishra ने कहा…

वाह क्या तुरत प्रतिक्रिया ठोकी है गुरु आपने !

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

ये तो गजब ही कर दिया....

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा…

ओहो...।
अच्छा इन्तजाम कराना चाहते हैं।

Arvind Mishra ने कहा…

हा हा हा
मगर अब शीत निष्क्रियता के बाद लेखन नियमित तो करें महराज !

Smart Indian ने कहा…

वाह!