रविवार, 31 मई 2009
तम्बाकू रहित विश्व दिवस
क्या आप तम्बाकू के किसी उत्पाद गुटका सुरती सिगरेट आदि का सेवन करते हैं तो आज के दिन इन चित्रों को देखे और इसमे अपनी छवि भी जोड़ लें ये वो लोग हैं जिनको तम्बाकू ने अपना शिकार बनाया है
क्या आप इन चित्रों में अपने को देखना चाहते हैं तो आज ही विचार करें एक बात और
महत्वपूर्ण है की तम्बाकू का पौधा अकेला ऐसा पौधा है जिसके किसी भी भाग को कोई प्राणी नहीं गलती से३ भी नहीं खाता कई जगह किसान इसे अन्य फसलों से जानवरों को दूर रखने के लिए झाड़ की तरह प्रयोग करतें है इस तम्बाकू को एक फंगस व मनुष्य ही सेवन करता है
उ प्र में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकारी हल्ला बोल अभियान
यू पी में चुनाव परिणाम आने के बाद प्रशाशनिक चुस्ती फुर्ती के लिए आला अफसरों की बैठके हो चुकी है तथा कैसे आम जनता को स्वच्छ प्रशाशन की सुगंध महकाई जाए इस पर गंभीरता से मंथन चल रहा है
कभी कभी अपने आस पास भी इतना सारा व्यंग्य और विद्रूपता मिल जाता है की श्री लाल शुक्ला के राग दरबारी जैसे कई उपन्यास सृजित हो जायें एक सरकारी बैठकजिसमे मुख्या मंत्री के आदेशों के अमल हेतु तथा गरीबों को कैसे फ़ौरन राहत मिले तथा ऐसा लगे की सरकार गरीबों मजलूमों की हिमायती है क्या बदलाव लाया जाए जिस पर शीर्ष प्रशाशनिक अधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक के कुछ अंश आपके सामने रख रहा हूँ यह कोई कल्पना नहीं है सत्य है तथा जिन लोगो को इस बैठक में शिरकत करने का मौका मिला वे इसकी हकीकत समझते होंगे मैं शीर्ष दो अधिकारीयों की निजता को गुप्त रखते हुए मीटिंग के संवाद को पढ़ें
बड़े साहब -- भाई मीटिंग बुलाने का ये उद्देश्य है की कई ऐसे विभाग जो जनता से सीधे जुड़े हैं उनमे जनता का कोई काम बिना पैसे दिए नहीं हो रहा है ये विभाग मुख्य मंत्री जी की नजरों में हैं अतः इन विभाग के अधिकारीयों के जैसे पंचायत विकास समाज कल्याण , ब्लाक , तहसील , निर्माण विभाग को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी की जनता को कोई घूस न देनी पड़े
छोटे साहब --- सही कहा आपने सर मैं भी ये महसूस करता हूँ की कुछेक विभाग ऐसे हैं जिसमे भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है तथा बाबू व अफसर दोनों भाई चारा बना कर जनता व विभाग दोनों को चुना लगा रहे हैं
बड़े साहब --- भाई ये सब ऐसे नहीं चलेगा नहीं तो आप सब कड़ा दंड सहने को तैयार रहो हम लोग वो सब बात नहीं बताना चाहते जो हम लोग अपनी बैठकों में सुन कर आते हैं लेकिन यू विल बी इन हॉट वाटर इफ यू विल नत अय्बल to चेंज योर वर्क कल्चर ॥ that is last एंड फाईनल है न जाने अबकी सी em ke daure me kaun बचेगा या मरेगा
छोटे साहेब -- सर कब है दौरा
बड़ा साहब -- बहुत जल्द ही शायद १ माह में ये मीटिंग हॉल का ऐ सी भी अच्छा नहीं है मैं चाहता हूँ की इसमे चार पञ्च ऐ सी लग जाए कहन से इंतजाम किया जाए कुछ बताइए मुझे कहना पड़ेगा
छोटा साहिब --- अरे नहीं सर इसमे कौन सी बड़ी बात है मैं तो सोच रहा हूँ की इस मीटिंग हॉल की चारो दीवाल पर चार चार ऐ सी लगा दिया जाए मेनेज हो जाएगा सर , सप्लाई आफिसर परिवहन , विक्रीकर , निबंधन विकास पंचायत सभी विभागों से ऐ सी की व्यस्था तीन दिनों में हो जायेगी किसी को कुछ कहना हो तो अभी बता दे नहीं तो मैं अन्य विभागों से बात करूँ
एक सन्नाटा फ़िर बारी बारी से तथा समवेत स्वर से नहीं सर ये तो हो जाएगा सर आप ब्रांड बता दें सर
बड़ा साहब -- एल जी का ठीक रहेगा २ टन का हाँ एक बात और है इस मीटिंग हाल का फर्नीचर व कालीन भी पुराना हो गया है इसे भी बदल दिया जाए तो बेहतर होता
छोटा साहब --- जी सर मैं यही कहना चाहता था सर बहुत दिनों से हो जाएगा सर आपको चिंता करने की जरूरत नही मैं अभी वन विभाग के तिवारी को कहता हूँ आज मीटिंग में नहीं आया है
बड़ा साहब -- नहीं ये सब जरूरी चीजे हैं मीटिंग के लिए ... हाँ तो मैं फ़िर दोहरा दूँ की हम सबको कार्य संस्कृति बदलनी होगी गाँव का दलित गरीब का शोषण कौन कर रहा है उसे मौके पर जा कर चिन्हित कर इन बदमाशों को जेल में डालना होगा इसके लिए सभी अफसर कल से ही गाँव में जाना शुरू कर दें
एक बात का जरूर ध्यान दें की आपका बाबू जो घूस लिए बिना काम नहीं करता उस पर कसे अंकुश लगाया जाय मेरे स्तर से जो लिखना हो लिखवा लें लेकिन किसी भी हालत में ये सब बंद होना चाहिए
छोटा साहब --- जी सर यही तो सी एम् साहिबा चाहती हैं change we believe in ।
इसके बाद यह गुप्त मीटिंग समाप्त हो जाती है इसी संदेश के साथ की बदलाव दिखना चाहिए
राम जाने क्या क्या देखना बाकी है इस जनता को
कभी कभी अपने आस पास भी इतना सारा व्यंग्य और विद्रूपता मिल जाता है की श्री लाल शुक्ला के राग दरबारी जैसे कई उपन्यास सृजित हो जायें एक सरकारी बैठकजिसमे मुख्या मंत्री के आदेशों के अमल हेतु तथा गरीबों को कैसे फ़ौरन राहत मिले तथा ऐसा लगे की सरकार गरीबों मजलूमों की हिमायती है क्या बदलाव लाया जाए जिस पर शीर्ष प्रशाशनिक अधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक के कुछ अंश आपके सामने रख रहा हूँ यह कोई कल्पना नहीं है सत्य है तथा जिन लोगो को इस बैठक में शिरकत करने का मौका मिला वे इसकी हकीकत समझते होंगे मैं शीर्ष दो अधिकारीयों की निजता को गुप्त रखते हुए मीटिंग के संवाद को पढ़ें
बड़े साहब -- भाई मीटिंग बुलाने का ये उद्देश्य है की कई ऐसे विभाग जो जनता से सीधे जुड़े हैं उनमे जनता का कोई काम बिना पैसे दिए नहीं हो रहा है ये विभाग मुख्य मंत्री जी की नजरों में हैं अतः इन विभाग के अधिकारीयों के जैसे पंचायत विकास समाज कल्याण , ब्लाक , तहसील , निर्माण विभाग को ऐसी व्यवस्था बनानी होगी की जनता को कोई घूस न देनी पड़े
छोटे साहब --- सही कहा आपने सर मैं भी ये महसूस करता हूँ की कुछेक विभाग ऐसे हैं जिसमे भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है तथा बाबू व अफसर दोनों भाई चारा बना कर जनता व विभाग दोनों को चुना लगा रहे हैं
बड़े साहब --- भाई ये सब ऐसे नहीं चलेगा नहीं तो आप सब कड़ा दंड सहने को तैयार रहो हम लोग वो सब बात नहीं बताना चाहते जो हम लोग अपनी बैठकों में सुन कर आते हैं लेकिन यू विल बी इन हॉट वाटर इफ यू विल नत अय्बल to चेंज योर वर्क कल्चर ॥ that is last एंड फाईनल है न जाने अबकी सी em ke daure me kaun बचेगा या मरेगा
छोटे साहेब -- सर कब है दौरा
बड़ा साहब -- बहुत जल्द ही शायद १ माह में ये मीटिंग हॉल का ऐ सी भी अच्छा नहीं है मैं चाहता हूँ की इसमे चार पञ्च ऐ सी लग जाए कहन से इंतजाम किया जाए कुछ बताइए मुझे कहना पड़ेगा
छोटा साहिब --- अरे नहीं सर इसमे कौन सी बड़ी बात है मैं तो सोच रहा हूँ की इस मीटिंग हॉल की चारो दीवाल पर चार चार ऐ सी लगा दिया जाए मेनेज हो जाएगा सर , सप्लाई आफिसर परिवहन , विक्रीकर , निबंधन विकास पंचायत सभी विभागों से ऐ सी की व्यस्था तीन दिनों में हो जायेगी किसी को कुछ कहना हो तो अभी बता दे नहीं तो मैं अन्य विभागों से बात करूँ
एक सन्नाटा फ़िर बारी बारी से तथा समवेत स्वर से नहीं सर ये तो हो जाएगा सर आप ब्रांड बता दें सर
बड़ा साहब -- एल जी का ठीक रहेगा २ टन का हाँ एक बात और है इस मीटिंग हाल का फर्नीचर व कालीन भी पुराना हो गया है इसे भी बदल दिया जाए तो बेहतर होता
छोटा साहब --- जी सर मैं यही कहना चाहता था सर बहुत दिनों से हो जाएगा सर आपको चिंता करने की जरूरत नही मैं अभी वन विभाग के तिवारी को कहता हूँ आज मीटिंग में नहीं आया है
बड़ा साहब -- नहीं ये सब जरूरी चीजे हैं मीटिंग के लिए ... हाँ तो मैं फ़िर दोहरा दूँ की हम सबको कार्य संस्कृति बदलनी होगी गाँव का दलित गरीब का शोषण कौन कर रहा है उसे मौके पर जा कर चिन्हित कर इन बदमाशों को जेल में डालना होगा इसके लिए सभी अफसर कल से ही गाँव में जाना शुरू कर दें
एक बात का जरूर ध्यान दें की आपका बाबू जो घूस लिए बिना काम नहीं करता उस पर कसे अंकुश लगाया जाय मेरे स्तर से जो लिखना हो लिखवा लें लेकिन किसी भी हालत में ये सब बंद होना चाहिए
छोटा साहब --- जी सर यही तो सी एम् साहिबा चाहती हैं change we believe in ।
इसके बाद यह गुप्त मीटिंग समाप्त हो जाती है इसी संदेश के साथ की बदलाव दिखना चाहिए
राम जाने क्या क्या देखना बाकी है इस जनता को
रविवार, 24 मई 2009
कई इच्छाए जो टूट गयीं चित्रों की जुबानी
शुक्रवार, 22 मई 2009
जनादेश धत तेरे की
ये कैसा जनादेश मिल गया लगता है मूंग की खिचडी खा रहे मरीज को माल पुआ मिल गया हो अब बताइए मरीज की हालत क्या होगी देश को पता नहीं किसकी नजर लग गई जो ये जनादेश आ गया
वैसे जनादेश , सर्वानुमति आदि शब्दों को लोकप्रिय बनने वाली बी जे पी स्वयं सकते में है इस मूर्ख मने जाने वाली जनता ने लुटिया ही डुबो दी तमाम फ्रान्तिकारी नेतावो के स्वप्निल गर्भ जिसका ultrasound वे देख चुके थे उनका गर्भपात हो गया वह भी इस तरीके से की आँख से आंसू भी नहीं निकला
मैंने राम विलास जी से पूछा तो उन्होंने बताया की महा सेल के लिए उन्होंने MRP का टैग भी अपने कुरते में सिल्वा लिया था लेकिन सत्यानाश हो इस जनादेश का
लेफ्ट के लोगो की व्यथा कुछ और तरीके की थी तीन माहो से वे अपने कुरते घडे में सिकुराने के लिए डाले बठे थे तथा कपालभाती कर रहे थे जिससे आने वाले वक्त में मुंह फुला कर साँसों को रोका जा सके यह साधना भी बेकार गई कामरेड करात तो शीशे के सामने मुंह फोलाने व बिचकाने का क्रश कोर्स भी सीख चुके थे जो सरकार चलने में काम आती लेकिन सब बेकार हो गया
रही बात पी एम् इन वेटिंग की तो हाय रे किस्मत इतने दिन पहले से टिकट लिया हुआ था वेटिंग कन्फर्म होना तो दूर आर ऐ सी में भी नहीं कन्वर्ट हो सका आब जो नै शेरवानी का कपडा दरजी को दिया था उसका ६ क्च्छे सिलवाने पड़े हैं जो मोदी जैतली राजनाथ वन्काया नायडू सहनावज तथा शिवराज को देनी पड़ी हैं
मजबूती दिखने के लिए जिम वाले भाई का किराया भी बकाया चल रहा है बदन में दर्द अलग से हो रहा है जिम जाना जो छोड़ दिया ,अच्छा होता शरीर की मजबूती की जगह दिमागी मजबूती के लिए बच्चन वाला नवरत्न तेल ही लगता ठंढा ठंढा कूल कूल
वैसे मुझे लगता है की बच्चन जी को अपने ठंढे तेल की मालिश इन नेतावों की करनी चाहिए थी प्रोडक्ट की अच्छी बिक्री भी हो जाती तथा आमदनी भी हो जाती मेरे इतना कहना था की बच्चन उखड गए कहने लगे की क्या मैं घास खोद रहा हूँ भाई अमर सिंह के आर्डर पर सारी सप्लाई चौथे फ्रंटको कराने में ही परेशान हूँ तुम भी परेशान कर रहे हो लल्लू
प्रेम जोशी तेरे जज्बे को सलाम
कई दिन पहले दूरदर्शन पर एक फीचर देखने को मिला जिसमे श्री प्रेम जोशी नामक रिटायर्ड व्यक्ति के बृक्ष प्रेम को दिखाया गया था इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रेम जोशी ने पेडो को बचाने का एक नायब तरीका ढूंढ निकला है
इंदौर में विकास के नाम पर पुराने पीपल बरगद आदि बृक्षों को कटता देख कर जोशी जी ने इन पेडो को काटने के पूर्व ही इंदौर के बाहरी इलाकों में पुनः लगाने यानी retransplant करना शुरू कर दिया इन्होने एक संघठन बना रखा है जिसमे अपने संसाधनों के द्वारा जे सी बी मशीन खरीदी है तथा पेड़ को काटने के पूर्व उसकी बाकायदा पूजा करके उसके भारी वजन आदि को ध्यान में रख कर उसकी डालियों की छंटाई कर उसे जड़ से उखाड़ कर ट्रक्टर पर लाद कर अन्यत्र स्थान पर जिसका चयन वे स्वयं करते हैं वहां इसे पुनः स्थापित कर देते हैं
इस प्रकार इनके द्वारा करीब ११० ऐसे पुराने लगभग १०० - २०० वर्ष पुराने विशालकाय पेडो को बचाया है तथा उन्हें पुनर्जीवित कर इंदौर के बाहरी इलाकों के खाली स्थान पर लगाया है तथा इसके लिए इन्होने शहर में ही कई लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया है जो निःस्वार्थ भावः से ये पुनीत कार्य कर रहे हैं , आज जब विकास के नाम पर पेड़ कट रहे हैं तथा उस स्थान पर कोई पेड़ भी नहीं लगता है तथा गर्मी के दिनों में छाया के लिए लोगों को अपने तथा अपनी मंहगी गाड़ियों को किसी ठूंठ से झाडी नुमा कथित पेड़ की आड़ में खड़ा करता देखता हूँ तो मुझे प्रेम जोशी के जज्बे को दाद देने का मन करता है
सड़को को ४ लेन व ६ लेन बनने के नाम पर छायादार वृक्षों को काट दिया गया तथा सडको के बीच में कनेर तथा मदार के जंगली झाडों को देख कर सरकारी सोच पर शर्म आती है आज जी टी रोड पर यही नजारा है तथा NHAI हर १०० किमी पर विकास के नाम पर पैसे वसूल कर रही है क्या इन्हे पेडो के महत्व समझाने के लिए कोई दूसरा रास्ता अख्तियार करना होगा गर्मी के दिनों में जी टी रोड पर यात्रा करते हुए लोगों की आँखे कब खुलेंगी
इंदौर में विकास के नाम पर पुराने पीपल बरगद आदि बृक्षों को कटता देख कर जोशी जी ने इन पेडो को काटने के पूर्व ही इंदौर के बाहरी इलाकों में पुनः लगाने यानी retransplant करना शुरू कर दिया इन्होने एक संघठन बना रखा है जिसमे अपने संसाधनों के द्वारा जे सी बी मशीन खरीदी है तथा पेड़ को काटने के पूर्व उसकी बाकायदा पूजा करके उसके भारी वजन आदि को ध्यान में रख कर उसकी डालियों की छंटाई कर उसे जड़ से उखाड़ कर ट्रक्टर पर लाद कर अन्यत्र स्थान पर जिसका चयन वे स्वयं करते हैं वहां इसे पुनः स्थापित कर देते हैं
इस प्रकार इनके द्वारा करीब ११० ऐसे पुराने लगभग १०० - २०० वर्ष पुराने विशालकाय पेडो को बचाया है तथा उन्हें पुनर्जीवित कर इंदौर के बाहरी इलाकों के खाली स्थान पर लगाया है तथा इसके लिए इन्होने शहर में ही कई लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया है जो निःस्वार्थ भावः से ये पुनीत कार्य कर रहे हैं , आज जब विकास के नाम पर पेड़ कट रहे हैं तथा उस स्थान पर कोई पेड़ भी नहीं लगता है तथा गर्मी के दिनों में छाया के लिए लोगों को अपने तथा अपनी मंहगी गाड़ियों को किसी ठूंठ से झाडी नुमा कथित पेड़ की आड़ में खड़ा करता देखता हूँ तो मुझे प्रेम जोशी के जज्बे को दाद देने का मन करता है
सड़को को ४ लेन व ६ लेन बनने के नाम पर छायादार वृक्षों को काट दिया गया तथा सडको के बीच में कनेर तथा मदार के जंगली झाडों को देख कर सरकारी सोच पर शर्म आती है आज जी टी रोड पर यही नजारा है तथा NHAI हर १०० किमी पर विकास के नाम पर पैसे वसूल कर रही है क्या इन्हे पेडो के महत्व समझाने के लिए कोई दूसरा रास्ता अख्तियार करना होगा गर्मी के दिनों में जी टी रोड पर यात्रा करते हुए लोगों की आँखे कब खुलेंगी
सदस्यता लें
संदेश (Atom)