शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

कांग्रेस द्वारा जीत के बाद जनता को संदेश


जनता ने कांग्रेस को इस बार जिताया तो कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ का नारा चित्रों की जुबानी कुछ इस तरह से बयाँ हुआ अब पूरा हाथ आम आदमी के हाथ नहीं है मंहगाई बेरोजगारी से त्रस्त जनता को कांग्रेस ऐसा संदेश दे रही है

2 टिप्‍पणियां:

गिरिजेश राव, Girijesh Rao ने कहा…

चूक गए !
उँगली थोड़ी मुड़ी रखनी थी ;)

अजित वडनेरकर ने कहा…

जै हो।