क्या आप तम्बाकू के किसी उत्पाद गुटका सुरती सिगरेट आदि का सेवन करते हैं तो आज के दिन इन चित्रों को देखे और इसमे अपनी छवि भी जोड़ लें ये वो लोग हैं जिनको तम्बाकू ने अपना शिकार बनाया है
क्या आप इन चित्रों में अपने को देखना चाहते हैं तो आज ही विचार करें एक बात और
महत्वपूर्ण है की तम्बाकू का पौधा अकेला ऐसा पौधा है जिसके किसी भी भाग को कोई प्राणी नहीं गलती से३ भी नहीं खाता कई जगह किसान इसे अन्य फसलों से जानवरों को दूर रखने के लिए झाड़ की तरह प्रयोग करतें है इस तम्बाकू को एक फंगस व मनुष्य ही सेवन करता है
7 टिप्पणियां:
ACHHI JAANKAARI DI HAI , HAAN AB SHAYAD IN CHITRON SE KUCH TO ASAR PADEGA MERE BLOG PAR TIPPANI KE LIYE DHANYAVAAD :)
इन चित्रों को सिगरेट की डिब्बी और गुटके के पेकेट पर छापना अनिवार्य कर देना चाहिए ...
बहुत ही हाहाकारी चित्र लगा रक्खा है साहब ,आश्चर्य की बात है इतनी विभीषिका के बाद भी आदमी तम्बाकू का सेवन नहीं छोड़ पा रहा है .मैं भी उनमे से एक हूँ. भगवान् सबको और मुझे भी सद्बुद्धि दें .जय चार्वाक ...
बहुत ही हाहाकारी चित्र लगा रक्खा है साहब ,आश्चर्य की बात है इतनी विभीषिका के बाद भी आदमी तम्बाकू का सेवन नहीं छोड़ पा रहा है .मैं भी उनमे से एक हूँ. भगवान् सबको और मुझे भी सद्बुद्धि दें .जय चार्वाक ...
oh !
जनाब भारत सरकार कही नाराज न हो जाए ,आप तो सरकार का राजस्व घटाने लगे हे ,कई १०० साल पहले से मनुष्य तम्बाकू का सेवन अतिथि सेवा में करता रहा हे ,एक बात साफ हे की परमात्मा ने जो कुछ भी बनाया हे उस से मनुष्य को लाभ और जो मनुषय ने बनाया उसी से नुकसान होता हे ,विद्वान तो पानी साग -भाजी तक न खाने की सलाह देते हे ,और मदिरा के दो पेगों की सलाह देते हे
डरने को काफी है!!
एक टिप्पणी भेजें