गुरुवार, 9 अक्टूबर 2008

अमेरिका के ऊपर भारत


अमेरिका ने कहा है कि परमाणु डील से भारत से सम्बन्ध और बेहतर हो गयें है क्यों न हो मनमोहन जी ने कह दिया है कि पूरा भारत आपसे प्यार करता है पता नहीं कौन करता है कौन नहीं वैसे भी और भी गम है ज़माने में मुहब्बत के सिवा
आप चढ़े रहो बुश पर आगे देखा जाएगा

1 टिप्पणी:

Arvind Mishra ने कहा…

अच्छा अनुपात है और पूंछ का रोडा है !